मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधीः संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया बाघ - Badhavgarh National Park

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में सालों से कैद T21 नामक टाइगर को बाहर छोड़ने की कवायद शुरु हो गई है. बाघ को टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया.

T21 नामक वयस्क टाइगर को संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

By

Published : Nov 10, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:11 AM IST

सीधी। जिले के संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बाड़े में सालों से कैद बाघ को अब बाहर निकालने की कवायत तेज हो गई. बाड़े में कैद T21 नामक टाइगर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सीधी के संजय टाइगर रिजर्व लाया गया था. ये टाइगर जंगल में शिकार करने में असमर्थ था जिसकी वजह से इसे बाड़े में कैद कर निगरानी में रखा गया था.

T21 नामक वयस्क टाइगर को संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

बताया जा रहा है कि इस टाइगर के मां के तीन बच्चे थे, लेकिन मां की प्वाइजनिंग से कटनी में मौत हो गई थी, जिसके बाद से तीनों बच्चे अनाथ हो गए. वहीं सभी को बाधवगढ़ नेशनल पार्क में रखा गया था. जिसके बाद एक बच्चे को सीधी संजय टाइगर रिजर्व भेज दिया गया.

संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अशोक मिश्रा का कहना है कि बाड़े में ऐसे टाइगर को रखा जाता है, जो लड़ाई से जख्मी और अस्वस्थ हैं या फिर जो अनाथ हैं. इन टाइगर्स की निगरानी की जाती है. बाड़े में अभी एक T21 नामक टाइगर है जो अनाथ है, अब उसे नेशनल पार्क में स्वतंत्र रुप से विचरण करने के लिए छोड़ दिया गया है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details