सीधी। शहर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दरअसल लगातार शिकायतें आ रही थी कि हाथ ठेले वाले बीच सड़क पर ही अपनी दुकानें सजा लेते हैं, जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है. दुकान लगाने से गाड़ियां निकल नहीं पाती हैं और सड़कों पर भारी जाम लग जाता है. इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी हाथ ठेले वालों को चिन्हित स्पॉट दे रखा है, जहां वो अपना व्यापार कर सकते हैं.
स्ट्रीट वेंडरों को सड़क खाली करने का आदेश जारी - यातायात व्यवस्था
सीधी जिला एक तरफ स्मार्ट सिटी के रूप में आगे बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हाथ ठेले वाले छोटे व्यापारी अपनी दूकानें सड़क पर लगा कर नगर निगम को एक कदम पीछे खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
सड़क पर हाथ ठेला लगाने वाले व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई
हाथ ठेले वालों को चिन्हित स्पॉट देने के बावजूद लोग जबरन अपनी दूकानें सड़कों पर लगा रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्त लहजे में लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. अब देखने वाली बात है कि हाथ ठेले लगाने वाले छोटे व्यापारी तय स्थान पर जाते हैं या नहीं. फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी हाथ ठेले वालों को चेतावनी देते हुए समझाइश दी है.