मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानें सील, जिला प्रशासन की कार्रवाई

सीधी जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सील करके उन पर जुर्माना लगाया है.

Sidhi
नियम का उल्लंघन करने पर दुकानें सील

By

Published : May 15, 2020, 4:34 PM IST

सीधी। शहर में लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज शुक्रवार को भी दो दुकानें नियम के खिलाफ खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिन्हें कलेक्टर के निर्देशों के बाद सील कर कार्रवाई की गई है.

नियम का उल्लंघन करने पर दुकानें सील

सीधी में आज लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर धारा 144 के उल्लंघन और शाम 5 बजे के बाद भी दुकानें खोले रखने के कारण एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार के संयुक्त दल ने अंधियार खोर स्थित गुलाम कादिर हार्डवेयर स्टोर पर पांच हजार, सुंदरम गुप्ता अंधियारखोर कमल फिलिंग पर पांच हजार, शिवाजी किराना और मुस्कान किराना नया बस स्टैंड पर पांच सौ रुपए जुर्माना करते हुए कुल राशि रुपए 11000 का जुर्माना वसूल किया है.

इसके साथ ही विजेता स्टील और फर्नीचर पर 5 बजे के बाद भी दुकान खोले रखने और सड़क पर सामान रखकर बेचने के कारण पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है. बहरहाल एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा ने कहा है कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जो लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details