सीधी। सीधी जिले में खुद को बीजेपी नेता के द्वारा फर्जी टीपी पर अवैध खनन का मामला सामने आया है, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन हाईवा जब्त कर ली है. सिहावल एसडीएम और पुलिस ने मिलकर फर्जी तरीके से खनन पर रहे माफिया पर शिकंजा कसते हुए ये कार्रवाई की है. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी अपना बचाव कर रही है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी फर्जी टीपी पर रेत के परिवहन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग कर रही है.
दरअसल, पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. इससे सीधी जिला भी अछूता नहीं है. ऐसे में खुद को बीजेपी नेता बताने वाले खनन माफिया भी पीछे नहीं है. नियम कायदों को दरकिनार कर कभी रसूखदारों का फायदा उठाकर, तो कभी राजनीतिक दलों के संरक्षण कि आड़ मे रेत कि दलाली कर रहे हैं. विगत दिनों बंद पड़ी रेत खदानों को शासकीय कामों हेतु रेत मुहैय्या कराने के लिए सभी नियमों को सिथिल करते हुये खोल दिया गया था. जिसके बाद लगातार जिले के बहरी से रेत के अवैध परिवहन का खेल खेला जा रहा था, टीपी कहीं की और परिवहन कहीं और किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए सिहावल एसडीएम सुधीर बेक ने दो हाईवा वाहनों को पकड़ा. जबकि बहरी थानेदार राम सिंह द्वारा भी एक हाईवा वाहन को जब्त किया गया है.