सीधी।जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर हादसे की वह छुहिया घाटी है, जहां जाम लगने की वजह से 16 फरवरी को 54 लोगों की जिंदगियां पानी में डूब गई थी. दर्दनाक हादसे के बाद शासन ने वाह वाही लूटने के लिए वादा तो कर दिया था कि 6 मार्च तक छूहिया घाटी की सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा. लेकिन घाटी की सड़क का काम पूरा होने की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है. एमपीआरडीसी (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) ने सड़क का काम पूरा करने की तारीख 19 मार्च कर दी है.
- 19 मार्च तक हो पाएगा सड़क निर्माण का काम
फरवरी माह में बाणसागर नहर में हुए बस हादसे के बाद सीधी जिला सुर्खियों में आ गया था. हादसे में 54 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. हादसे के बाद शासन ने वाह वाही लूटने के लिए जनता के सामने कई वादें तो कर दिए थे, लेकिन कुछ वादों को पूरा करने में शासन और प्रशासन नाकाम रहा है. हादसे के बाद सरकार ने वादा किया था कि 6 मार्च तक सड़क को सुधार दिया जाएगा, ताकि इस घाटी से आवागमन आसान हो सके और कोई हादसा ना हो. लेकिन सरकार का ये वादा भी चुनावी वादों की तरह अभी तक पूरा नहीं हो सका है. एमपीआरडीसी ने सड़क निर्माण के लिए नई तारीख बता दी है. हालांकि एमपीआरडीसी का कहना है कि 19 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा.