मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी हादसे के बाद भी नहीं सुधरा प्रशासन, सड़क निर्माण में कर रहा लापरवाही - एमपीआरडीसी

सीधी बस हादसे के बाद सरकार ने सड़क को अच्छी बनाने का वादा किया था. लेकिन सरकार के वादे को एमपीआरडीसी तय समयांतराल में पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

MPRDC is negligent in road construction
सड़क निर्माण में एमपीआरडीसी कर रहा लापरवाही

By

Published : Mar 16, 2021, 8:47 PM IST

सीधी।जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर हादसे की वह छुहिया घाटी है, जहां जाम लगने की वजह से 16 फरवरी को 54 लोगों की जिंदगियां पानी में डूब गई थी. दर्दनाक हादसे के बाद शासन ने वाह वाही लूटने के लिए वादा तो कर दिया था कि 6 मार्च तक छूहिया घाटी की सड़क का निर्माण कर दिया जाएगा. लेकिन घाटी की सड़क का काम पूरा होने की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है. एमपीआरडीसी (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) ने सड़क का काम पूरा करने की तारीख 19 मार्च कर दी है.

सड़क निर्माण में एमपीआरडीसी कर रहा लापरवाही
  • 19 मार्च तक हो पाएगा सड़क निर्माण का काम

फरवरी माह में बाणसागर नहर में हुए बस हादसे के बाद सीधी जिला सुर्खियों में आ गया था. हादसे में 54 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. हादसे के बाद शासन ने वाह वाही लूटने के लिए जनता के सामने कई वादें तो कर दिए थे, लेकिन कुछ वादों को पूरा करने में शासन और प्रशासन नाकाम रहा है. हादसे के बाद सरकार ने वादा किया था कि 6 मार्च तक सड़क को सुधार दिया जाएगा, ताकि इस घाटी से आवागमन आसान हो सके और कोई हादसा ना हो. लेकिन सरकार का ये वादा भी चुनावी वादों की तरह अभी तक पूरा नहीं हो सका है. एमपीआरडीसी ने सड़क निर्माण के लिए नई तारीख बता दी है. हालांकि एमपीआरडीसी का कहना है कि 19 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा.

51 मौत! गम-गुस्सा-क्रंदन के बीच पीड़ित परिवारों से मिले मुख्यमंत्री

  • लोगों को हो रही परेशानी

सड़क निर्माण पूरा नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. रीवा और सतना जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details