सीधी। प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जहां प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,986 हो गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 74,281 हो गई है. इस लॉकडाउन के चलते लगातार मजदूर वर्ग पलायान कर रहा है. वहीं सीधी जिले के कोल्हुडीह गांव में मुंबई से आए मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बावजूद लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
सीधी: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप, लापरवाही से बढ़ा संक्रमण का खतरा - corona patients across the country
सीधी जिले के कोल्हुडीह गांव में मुंबई से आए मजदूर का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बावजूद जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
![सीधी: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप, लापरवाही से बढ़ा संक्रमण का खतरा Administration not alert even after getting corona positive in sidhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7175127-373-7175127-1589347601801.jpg)
सीधी जिला ग्रीन जोन में शामिल है, जिला प्रशासन ने कुछ रियायतें दी है. वहीं जिले के कोल्हुडीह गांव में रहने वाले बहोर साकेत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं शहर में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
बहरहाल जिला प्रशासन और पुलिस की ये हीलाहवाली सीधी जिले पर भारी पड़ सकती है. जिसे लेकर प्रशासन को और अधिक सजगता के साथ लॉकडाउन का पालन कराना होगा. जिससे कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को रोका जा सके.