मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार, बनाए गए 21 क्वॉरेंटाइन सेंटर - sidhi news

सीधी जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी से बात की.

Administration fully prepared to deal with Corona
कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार

By

Published : Apr 7, 2020, 2:55 PM IST

सीधी। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. ऐसे में सीधी में भी प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित संदिग्धों की लगातार जांच की जा रही है. वहीं संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट करने के लिए 21 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें एक हजार 61 बेड लगाए गए हैं. इसी तरह जिला अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना संदिग्धों को रखा जा सके. जिन्हें पॉजिटिव पाए जाने मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य अमला पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है.बहरहाल सीधी में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला पूरी तरह सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details