सीधी। फूड पॉइजनिंग से एक बच्चे की मौत के बाद जिला प्रशासन जागा और आनन फानन में छापेमार कार्रवाई की. सीधी जिला प्रशासन ने 12 खाद्य दुकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि टीम को दुकानों से कार्रवाई में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, लेकिन टीम ने जांच के लिए सैंपल ले लिए और उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. सीधी के सिहावल इलाके में मंगलवार को पटेल परिवार में फूड पॉइजनिंग की वजह से 8 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, जिनमें एक बच्चे की मौत भी हो गई थी.
फूड पॉइजनिंग से बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन, ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई - administration awakened after child of death
सीधी जिला प्रशासन ने 12 खाद्य दुकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकी टीम को कार्रवाई में कुछ भी आपत्तिजनक दुकानों से नहीं मिला, लेकिन जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं और जांच की जा रही है.
![फूड पॉइजनिंग से बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन, ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई Administration action after food poisoning](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9574899-thumbnail-3x2-a.jpg)
फूड पॉइजनिंग के बाद प्रशासन की कार्रवाई
फूड पॉइजनिंग से 10 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना से पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आज शाम को जिला प्रशासन ने खाद्य दुकानों में करीब दर्जनभर दुकानों में छापामार कार्रवाई की और उन दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं जो जांच के लिए भेज दिए जा रहे हैं.