सीधी। जिले के जमोड़ी थाना पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है, जहां छत्तीसगढ़ से सरिया लादकर आ रहा ट्रक सीधी पहुंचने के पहले ही 2 अगस्त की रात बंजारी गांव से गायब हो गया था. ट्रक अनूपपुर के बिजुरी गांव निवासी एक व्यक्ति का बताया गया, जबकि सरिया आनंद ट्रेडर्स सीधी की लदी थी. हालांकि अथक प्रयास के बाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को पकड़ लिया गया.
जिले में लॉकडाउन होने के चलते वाहन चालक द्वारा उक्त ट्रक को बंजारी में संचालित एस.के. पेट्रोल पम्प में खड़ा कर दिया गया था, जहां खलासी ट्रक को रात के समय लेकर फरार हो गया था. वहीं वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं वाहन में लदे सरिया और अन्य सामग्री की कीमत लगभग 12 लाख 7 हजार रुपए आंकी जा रही है. हालांकि जमोड़ी थाना प्रभारी के अथक प्रयासों के बाद माल सहित ट्रक को खोजकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया.