सीधी। नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आज आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. पार्टी सभी वार्डों और अध्यक्ष पद के चुनाव में किस्मत आजमाएगी. आप पार्टी का कहना है कि नगर पालिका के गठन के बाद शहर की जनता विकास की बाट जोहने को मजबूर है. पार्टी यदि नगर पालिका में चुनाव में जीत कर कब्जा करेगी तो दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा.
सीधीः नगरीय निकाय चुनाव में AAP भी उतारेगी अपने उम्मीदवार - नगरीय निकाय चुनाव
शहर में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों में आम आदमी पार्टी जुट गई है. इसके साथ ही पार्टी ने सभी 24 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशियों को उतारने की बात कही है.
![सीधीः नगरीय निकाय चुनाव में AAP भी उतारेगी अपने उम्मीदवार Leader of aam admi party](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10324292-179-10324292-1611228930744.jpg)
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशियों की उतारने की बात कही. वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक सोनी का कहना है कि कांग्रेस हो या भाजपा नगर पालिका के गठन के बाद शहर में कोई विकास नहीं दिखा. पानी, साफ-सफाई एवं लाइट की व्यवस्थाइन दोनों पार्टियों ने नागरिकों को नहीं दी. आम आदमी पार्टी विकास के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में 24 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए उतर रही है. पार्टी चुनाव में जीतेगी को तो मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली की व्यवस्था के साथ दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा.