सीधी। जिले के कुसमी थाना प्रभारी पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह काम करवाने के बदले उसका शारीरिक शोषण करना चाहते हैं. महिला आज एसपी ऑफिस पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि महिला निराधार आरोप लगा रही है क्योंकि मामला राजस्व विभाग का है और महिला बोल रही है कि उसका मकान खाली करवाएं.
महिला ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत - थाना प्रभारी बी एन योगी
सीधी। जिले के कुसमी थाना प्रभारी पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह काम करवाने के बदले उसका शारीरिक शोषण करना चाहते हैं. महिला आज एसपी ऑफिस पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.
महिला ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि मेरे मकान में मेरे भाई लोग कब्जा किए हुए हैं. जो जमीन मेरी है लेकिन जब थाना प्रभारी बी एन योगी से मकान खाली करवाने की बात करते हैं तो वह बहुत ही गंदे शब्द बोलते हैं. थाना प्रभारी बी एन योगी का कहना है कि महिला का आरोप निराधार है, मामला चौकी राजस्व विभाग का है उसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती. लिहाजा महिला बार-बार पुलिस को मकान खाली करवाने की लिए बोल रही है और धमकी दे रही है कि तुमको किसी मामले में फंसा देंगे.