मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी के जिला अस्पताल में फिर जलाई गई दवाएं, बीजेपी विधायक ने की जांच की मांग - बीजेपी विधायक कुंवर सिंह टेकाम

जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में दवाईयों और इंजेक्शन को जला दिया गया, जो उपयोग में लाई जा सकती थीं. हालांकि इस मामले में बीजेपी विधायक ने जांच की मांग की है.

ड़ी संख्या में जलाई गई दवाईयों और इंजेक्शन

By

Published : Nov 14, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:47 PM IST

सीधी। जिले में अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. सीएमएचओ ऑफिस के पास बड़ी तादाद में दवाईयां जलाई गईं, जिसे यूज़ किया जा सकता था.

लापरवाही के चलते कभी शव वाहन नसीब नहीं होता, तो कहीं मरीज दवाई के बगैर तड़पता रहता है. अधिकतर मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं, जबकि अलग-अलग बीमारी की दवाई जिला अस्पताल में मौजूद रहती हैं. यहां बड़ी संख्या में दवाईयां, इंजेक्शन जला दी गईं, हालांकि ये अभी तक एक्सपायर्ड भी नहीं हुई थीं.

बड़ी संख्या में जलाई गई दवाईयां

इससे पहले भी दवाओं का बड़ा जखीरा नाले के पास फेंकने का मामला सामने आ चुका है, बावजूद इसके सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस मामले में बीजेपी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की है. वहीं जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं. गंदगी, भोजन की अव्यवस्थाएं, डॉक्टरों की कमी, एक्यूपमेंट की कमी, दवाओं की कमी जैसी समस्यायों से मरीज जूझ रहे हैं, इसके बावजूद शासन-प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details