सीधी।शहर के सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक कि आज ड्यूटी के दौरान हार्ड अटैक की वजह से मौत हो गई. आनन-फानन में आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत शरीर को उनके स्थाई निवास कानपुर चंदा इकट्ठा कर ले जाया गया. विभाग ने कोई तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया नहीं कराई.
आरक्षक की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में छाई मायूसी - आरक्षक की मौत
सीधी में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना से पुलिसकर्मियों में मायूसी छा गई. कोतवाली का पूरा स्टाफ जिला अस्पताल पहुंच गया.
बताया जाता है कि आरक्षक प्रदीप पांडे कोतवाली से मडरिया गांव समन देने गए थे. उसी दौरान अचानक प्रदीप पांडे गिर पड़े और बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से पुलिस कर्मियों में मायूसी छा गई. कोतवाली का पूरा स्टाफ जिला अस्पताल पहुंच गया. आरक्षक प्रदीप पांडे का पार्थिव शरीर उनके स्थाई निवास कानपुर चंदा एकत्र कर ले जाया गया.
विभाग ने कोई भी तत्काल सहायता राशि नहीं दी. हालांकि सिटी कोतवाली के दरोगा का कहना है कि ड्यूटी के दौरान आरक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. विभाग में जो भी नियम होंगे उसके तहत पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी. बहरहाल आरक्षक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है. कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन संवेदनहीन दिखाई दी है.