सीधी। जिले में सड़क दुर्घटनाएं नहीं रुक रही हैं, बहरी थाना क्षेत्र में एक वाहन पलटने से एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग जख्मी, तीन की हालत गंभीर - Road accident in Sidhi
बहरी थाना क्षेत्र में एक वाहन पलटने से एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना सीधी के बहरी हनुमना रोड पर हुई, जहां करथुआ से पडरी जा रहा एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया. बोलेरो में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे और आठों घायल हो गए हैं. जिनमें तीन की हालत गभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद जनपद अध्यक्ष सिहावल पटेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
इस बीच जनपद अध्यक्ष ने सभी घायलों को पांच-पांच सौ रूपये दिए, ताकि उनको इलाज में कोई परेशानी न हो. वहीं पुलिस घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. बहरहाल बहरी हनुमना सड़क पर आए दिन हादसे होते रहे हैं, अंधा मोड़ और दुर्घटनाओं को न्योता देती सड़क आखिर कब तक बन पाएगी, ये कहना मुश्किल है.