मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरी शव मिलने के बाद रेस्क्यू खत्म, सीधी हादसे में 54 की मौत - sidhi bus accident

सीधी बस हादसे में अब मरने वालों की संख्या 54 हो गई है. आज एक और लापता यात्री का शव मिला है. इसी के साथ 35 किलोमीटर दायरे पर फैला सर्च ऑपरेशन भी थम गया है.

54 bodies recovered
एक और शव मिला

By

Published : Feb 20, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 5:05 PM IST

सीधी। सीधी बस हादसे में सभी यात्रियों के शव मिल गए हैं. आज एक और यात्री का शव गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव की नहर में मिला .इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 54 हो गया है. 35 किलोमीटर दायरे में फैला सर्च ऑपरेशन भी अब पूरा हो गया है.

एक और शव मिला

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे में सभी यात्रियों के शव मिल गए हैं. इनकी तलाश के लिए N.D.R.F.और S.D.R.F की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. सर्च ऑपरेशन करीब 35 किलोमीटर के दायरे में चल रहा था. कल भी दो यात्रियों के शव टीकर गांव की सिलपरा नहर से मिले थे. आज एक और यात्री अरविंद विश्वकर्मा का शव बरामद हुआ है. सभी लापता यात्रियों के शव बरामद होने के बाद अब सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है.

54 लोगों के शव मिले

सीधी हादसा: मां को अब भी बेटे अरविंद के आने का इंतजार

दिन-रात जुटी रहीं N.D.R.F और S.D.R.F की टीम

सीधी जिले के रामपुर नैकिन में हुए बस हादसे में 54 लोगों की जान चली गई है. कुछ लोगों के शव पहले ही दिन मिल गए थे. जबकि कुछ लोग लापता था. इनकी तलाश में N.D.R.F और S.D.R.F की टीम का सर्च अभियान चल रहा था. गोविंदगढ़ स्थित सिलपरा नहर के बोगदा टनल में करीब 35 किलोमीटर के दायरे में दिन रात सर्च अभियान चला. शुक्रवार की सुबह नहर का पानी दोबारा छोड़े जाने के बाद बाकी लोगों के शव मिले. दर्दनाक बस हादसे में अब मरने वालो की संख्या 54 हो गई है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details