सीधी। आमलिया थाना क्षेत्र में सबसे कम उम्र की लड़की कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि कुल पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है. पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.
सीधी में 10 साल की बच्ची सहित 5 नए कोरोना मरीज मिले - sidhi corona news
सीधी जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आज एक 10 साल की बच्ची सहित पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
कोरोना का कहर जारी
आमलिया थाना क्षेत्र का परिवार उत्तर प्रदेश शादी समारोह में गया था, जब वहां से लौटा तो 10 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली. अब उसके घर के 9 सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
बरहाल सीधी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है, जिन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है और जल्द स्वस्थ होने की संभावना जताई जा रही है, खास बात ये है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
Last Updated : Jul 6, 2020, 2:38 PM IST