मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर पहुंचे घर, जिले में अब सिर्फ 5 पॉजिटिव केस - सीधी के कोल्हुडीह गांव में कोरोना

सीधी जिले में मुबंई से लौटे चार प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद इन्हें घर भेज दिया गया है. इन मरीजों में एक महिला और एक छोटा बच्चा भी शामिल है, वहीं सीधी में अब सिर्फ 5 कोरोना के पॉजिटिव मरीज बचे हैं.

4 corona patients recover in Sidhi
सीधी में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर पहुंचे घर

By

Published : Jun 7, 2020, 10:34 PM IST

सीधी। जिले में कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां आज कोरोना से ठीक हुए चार मरीजों को घर भेज दिया गया. जिसमें एक महिला, एक बच्चा भी शामिल है और यह सभी एक ही परिवार के हैं और प्रवासी मजदूर हैं जो मुंबई से चलकर सीधी आए थे. इन सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 बची है अधिकारियों का कहना है कि यह बचे हुए मरीज भी जल्द ठीक हो जाएंगे.

पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूर शहरों से अपने गांव लौटे हैं, वहीं बाहर से आए इन प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सीधी जिले के कोल्हुडीह गांव में बाहर से आए मजदूरों में कोरोना के लक्षण दिखे थे. जिसके बाद इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. 14 दिन के बाद आज चारों मरीजों को कोरोना से ठीक पाया गया और घर भेज दिया गया है.

कोरोना से ठीक हुई महिला का कहना है कि आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन कैसे बीत गए पता नहीं चला, वहीं इस बीमारी से ठीक होकर घर जाने की भी खुशी है. सीएमएचओ का कहना है कि चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें चारो स्वस्थ मिले हैं.

बहरहाल सीधी जिले में प्रशासन की सख्ती की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और न ही जिले में किसी की भी कोरोना से मौत हुई है. वहीं अनलॉक में जिस तरह से लोग बाहर घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उससे संक्रमण का खतरा फैल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details