सीधी। शासकीय माध्यमिक स्कूल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर गई. उस मध्यान्ह भोजन को करने के बाद 18 स्कूली बच्चे बीमार हो गए. जिन्हें आनन- फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने से 18 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती - सीधी
सीधी में माध्यान्ह भोजन खाने से 18 बच्चे बीमार हो गए हैं. माध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर गई थी, जिसके बाद वह भोजन खाने से बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
मामला सीधी के सिहावल क्षेत्र स्थित लहार ग्राम पंचायत के बिछड़े माध्यमिक स्कूल का है, जहां मध्यान्ह भोजन में शारदा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूलों में बच्चों को भोजन परोसा जाता है. बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन में छिपकली गिर गई, और वही खाना बच्चों को दे दिया गया. जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए.
जिन्हें अभिभावकों और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टर का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं इस मामले में डीपीसी एनके द्विवेदी का कहना है कि समूह की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.