मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: इलाज के दौरान 13 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप - सीधी

सीधी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 13 साल की बच्ची की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, डॉक्टर ने कहा कि बच्ची गंभीर हालत में लायी गयी थी.

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

By

Published : Mar 27, 2019, 11:50 PM IST

सीधी। जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि बच्ची गंभीर हालत में लायी गयी थी, जिसे कुछ इंजेक्शन देने के बावजूद नहीं बचाया सका.

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

दरअसल, बुधवार को शहर के डीके अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक 13 साल की बच्ची को तेज बुखार की वजह से भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब मामला शांत हुआ. फिलहाल बच्ची के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की डॉक्टर की लापरवाही की वजह मौत हुई है. तीन तीन बार डॉक्टर को बुलाने के बावजूद वे समय पर नहीं आए. वहीं डॉक्टर डीके तिवारी का कहना है कि बच्ची को सीरियस हालत में लाया गया था. घर मे कई महीनों से बुखार आ रहा था, जिसकी वजह से बच्ची के शरीर मे खून नहीं था. हमने बच्ची को बचाने का पूरा प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details