सीधी।शहर में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में दूरदराज से ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके इस लिए हर सप्ताह जनसुनवाई होती है, लेकिन शहर में ज्यादातर शिकायतों को अधिकारी नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. जिस वजह से अब तक 11 हजार शिकायतें लंबित पड़ी हैं.
जिले में कलेक्टर की जनसुनवाई मजाक साबित हो रही है. दूरदराज से आए ग्रामीणों का किराया तो लगता ही है, साथ ही उनका समय भी बर्बाद होता है. देखें कहां कितनी शिकायतें लंबित हैं-
- जनसुनवाई में शिकायतों की बात करें तो अब तक 11 हजार शिकायतें लंबित पड़ी हैं.
- इसके अलावा CM हेल्पलाइन में लगभग पांच हजार शिकायतें लंबित हैं.
- वहीं अगर बात करें आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तो लगभग दो हजार शिकायतें आज भी न्याय की राह तक रही हैं.