मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक को मारी गोली, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - crime news shivpuri

शिवपुरी जिले में अज्ञात आरोपी ने युवक को गोली मार दी. युवक जब अपने घर जा रहा था तब यह घटना हुई. वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Injured youth was referred to Gwalior
घायल युवक को ग्वालियर किया गया रेफर

By

Published : May 17, 2021, 6:14 PM IST

शिवपुरी।जिले में जवाहर कॉलोनी के पास युवक को अचानक गोली लग गई. संदिग्ध हालत में गर्दन में गोली लगने से घायल युवक को परिजन ने देर रात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया. परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. देहात थाना टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि पुरानी शिवपुरी में जाधव सागर के पास जवाहर कॉलोनी कॉर्नर पर एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. घायल युवक अज्जू की उम्र 29 वर्ष है और वो टीवीएस कंपनी में काम करता है.

घर जाते समय हुई घटना

अज्जू रात को करीब 9 बजे अपने मामा के घर से अपनी बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही वह जवाहर कॉलोनी के कॉर्नर पर पहुंचा, तभी उसे कुछ आवाज आई और उसकी गर्दन में दाई तरफ कुछ लगने का एहसास हुआ. जब अज्जू अपने घर पहुंचा तब अपने भाई को घटना के बारे में बताया. परिजन युवक को तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, जहां युवक को गोली लगने का पता चला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details