मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवा, यूथ कांग्रेस ने पकोड़ा तलकर जताया विरोध - पकोड़े तलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

शिवपुरी जिले में बेरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए यूथ कांग्रेस ने पकोड़े तलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश में नई भर्तियों की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

Youth Congress protest against unemployment
बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध

By

Published : Sep 23, 2020, 9:17 PM IST

शिवपुरी। पूरे प्रदेश में नई भर्तियां नहीं होने से युवा डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहा है.आलम यह है कि अब युवाओं के पास डिग्री तो है, लेकिन नौकरी नहीं. बुधवार को पोहरी क्षेत्र में यूथ कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष शिवांश जैमिनी के नेतृत्व में मैन चौराहे पर बेरोजगारी की समस्या के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला महासचिव बंटी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी बढ़ गई है. शिक्षित बेरोजगार दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 6 माह में 2 करोड़ युवा देश मे बेरोजगार हो गए हैं. आज युवाओं के पास डिग्रियां तो हैं, लेकिन नौकरी नहीं है. इसलिए पकोड़े तलकर विरोध दर्ज कराया गया है.

कांग्रेस यूथ सेवादल जिला अध्यक्ष शिवांश जैमिनी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई शासकीय विभागों में पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार उन रिक्त पदों के लिए भर्त्तियां तक नहीं निकाल रही है. ऐसे में देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. उन्होंने कहा कि युवा खुदकुशी कर रहे हैं, मगर उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही हैं. बावजूद इसके सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details