मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोली मार कर युवक ने की खुदकुशी, प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने पर मौत को लगाया गले - शिवपुरी

जिले के पाठखेड़ा गांव में एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ही है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

आत्महत्या

By

Published : Mar 30, 2019, 6:42 PM IST

शिवपुरी। असफलता से निराश होकर ग्राम पाठखेड़ा के एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मचा गया. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से आत्माहत्या में इस्तेमाल 312 बोर का कट्टा बरामद किया है. युवक के आत्माहत्या से गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक, युवक प्रतियोगी परीक्षा में लगातार असफल होने के कारण कई दिनों से डिप्रेशन में था. जिसका इलाज कई दिनों से चल रहा था.परिजनों का कहना है कि वारदात उस वक्त की है जब हम खेत में काम कर रहे थे.

युवक ने की खुदकुशी

साथ परिजनों का कहना है कि गोली की आवाज जब कमरे में पहुंचे युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल हुआ 312 बोर का कट्टा घटना स्थल से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details