शिवपुरी। मगरौनी चौकी पुलिस ने निजामपुर गांव में दबिश देकर एक युवक को 70 हजार रुपए की स्मैक (Smack) के साथ पकड़ा है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. स्मैक सप्लाई में आरोपी के भाई के शामिल होने की भी खबर आ रही है.
Shivpuri Police: 70 हजार की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार - SI Mukesh Dubalia
जिले की पुलिस ने निजामपुर गांव में 70 हजार के स्मैक (Smack) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
थप्पड़ के बदले murder: विवाद में मारा थप्पड़, तो सीने में उतार दी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार
चौकी प्रभारी एसआई मुकेश दुबेलिया ने स्टाफ के साथ निजामपुर सिद्ध बाबा मंदिर स्थित गोशाला के पास देर शाम दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक की तलाशी ली, तो उसके बास से 7 ग्राम स्मैक निकली, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.