शिवपुरी। शिवपुरी के मतदान क्रमांक 27 पर युवाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहा है. युवा मतदाता का कहना है कि इस बार जनता चुनाव में मतदान विकास कार्यों को देख कर रही है. लोकसभा संसदीय क्षेत्र में एक तरफ क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरी ओर केपी यादव चुनावी मैदान में है. वहीं चर्चा के दौरान युवा नागरिक ने बताया कि आज के दिन गर्मी और शादियों का माहौल होने की वजह से वोटिंग प्रतिशत कम जा सकता है.
युवा मतदाताओं उत्साह, बढ़-चढ़ कर कर रहे वोट - युवा मतदाताओं उत्साह
लोकतंत्र के महा महापर्व पर युवा बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे है. युवाओं का कहना है कि इस बार जनता विकास के मुद्दे को लेकर वोट कर रहा है.
युवा मतदाताओं उत्साह
वहीं युवा ने बताया की उन्होंने सबसे पहले मतदान केंद्र पर आकर अपने मत का अधिकार और भारत का नागरिक होने का फर्ज अदा किया है. वहीं चर्चा के दौरान मोदी लहर क्षेत्र में बरकरार होने की बात कही. लेकिन कहीं ना कहीं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति मजबूत होने की बात भी युवा नागरिक ने कही अब देखना यह होगा की किसके सर पर विजय का ताज सजेगा.