शिवपुरी। जिले के कर्बला क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक रस्सी से बंधा हुआ मिला. यह युवक गौशाला में काम करता है, जिसका नाम सुनील जाटव है. सुनील जाटव का कहना है कि उसे पिछले 2 दिनों से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारा जा रहा हैस फिलहाल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं.
शिवपुरी : युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट - Youth assaulted in Karbala
शिवपुरी जिले के कर्बला में 18 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने उसे छुड़वा लिया है और मामले की जांच कर रही है.
कर्बला में युवक के साथ मारपीट
गौतरलब है कि शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूर कर्बला शरीफ के पास सुनील जाटव नाम के युवक को किसी अज्ञात लोगों द्वारा बंधक बना कर रखने का मामला सामने आया. वह लगातार अज्ञात लोग युवक के साथ मारपीट कर रहे थे और उसको कई दिनों से परेशान भी कर रहे थे.