शिवपुरी।जिले में एक युवक की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश नगर कॉलाेनी फतेहपुर में रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक लापता हो गया है. मामले में युवक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
जितेंद्र को है अपने छोटे भाई की तलाश
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र जैन ने बताया कि उसका छोटा भाई अक्षय जैन, चेतक टोस फैक्ट्री बिग सिनेमा के पास काम करता है. जितेंद्र कहता है कि "23 अप्रैल को सुबह के समय वह घर से बिना बताए कहीं चला गया. काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तब मैं टोस फैक्ट्री गया. फैक्ट्री में पहुंच कर जब मैंने अपने भाई के बारे में मालुम किया तो पता चला कि वह आज काम पर नहीं आया है. मैं बहुत चिंतित हो गया. मैंने फिर अपने आसपास के लोगों से भाई के बारे में पूछा लेकिन किसी ने नहीं बताया कि मेरा भाई कहा गया है. फिर मैं अपने रिश्तेदारी में पूछताछ की लेकिन मेरे भाई का कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका".
जितेन्द्र को अक्षय की तलाश : 4 दिन से अता-पता नहीं, पुलिस कर रही जांच
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश नगर कॉलाेनी फतेहपुर में रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक लापता हो गया है. मामले में युवक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
लापता युवक की तस्वीर
लाशों की अंत्योष्टि और प्रशासन के आंकड़ों में नहीं कोई मेल, ये कैसा खेल!
जितेंद्र ने अपने भाई को खोजने की बहुत कोशिश की पर उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो गई तो बाद में वह हार-थाक कर कोतवाली थाना आया और मामले में केस दर्ज करवाया.