शिवपुरी। खनियाधाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बुकर्रा में युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई. विकास उर्फ विक्की पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी शाहपुरा राजस्थान अपने मामा के यहां घूमने आया था. जहां अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने चला गया. इस दौरान यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शिवपुरी: नहर में डूबकर युवक की मौत, नहाते समय हुआ हादसा - नहर में डूबने से मौत
शिवपुरी जिले के बुकर्रा गांव में अपने मामा के घर गए युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पानी से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुट गई है.
नहर में डूबने से युवक की मौत
युवक के मामा ने बताया कि 2 बजे नहर में नहाने के लिए निकले थे. लेकिन फिर घर नहीं लौटने पर हम लोगों को सूचना मिली कि नहर में डूबने से विकास की मौत हो गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.