मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू', हाल ही में बना था स्टेशन - MADHYA PRADESH NEWS

शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर एक नया बोर्ड लगाया गया था. जिपर आई लव यू शिवपुरी लिखा था, लेकिन तेज हवाओं के चलते आई लव यू शिवपुरी से यू गिर पड़ा.

you-departed-from-i-love-you-shivpuri
आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू'

By

Published : Mar 13, 2021, 10:47 PM IST

शिवपुरी।रेलवे स्टेशन पर हाल ही में आई लव यू शिवपुरी का बोर्ड लगाया गया था. जो देखने में काफी आकर्षित लग रहा था. लेकिन एक हवा के झोके ने यू को गिरा दिया. अब रेलवे स्टेशन पर लिखा शिवपुरी आई लव यू का बोर्ड अधूरा हो गया है.

आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू'

बोर्ड पर अब आई लव शिवपुरी नजर आ रहा है. पूरे मामले में एक कर्मचारी ने बताया कि वहां मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसलिए बोर्ड से यू को हटा दिया गया था. लेकिन मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद उसे फिर से लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details