शिवपुरी।रेलवे स्टेशन पर हाल ही में आई लव यू शिवपुरी का बोर्ड लगाया गया था. जो देखने में काफी आकर्षित लग रहा था. लेकिन एक हवा के झोके ने यू को गिरा दिया. अब रेलवे स्टेशन पर लिखा शिवपुरी आई लव यू का बोर्ड अधूरा हो गया है.
'आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू', हाल ही में बना था स्टेशन - MADHYA PRADESH NEWS
शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर एक नया बोर्ड लगाया गया था. जिपर आई लव यू शिवपुरी लिखा था, लेकिन तेज हवाओं के चलते आई लव यू शिवपुरी से यू गिर पड़ा.
!['आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू', हाल ही में बना था स्टेशन you-departed-from-i-love-you-shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10991508-694-10991508-1615631738280.jpg)
आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू'
आई लव यू शिवपुरी' में से निकल गया 'यू'
बोर्ड पर अब आई लव शिवपुरी नजर आ रहा है. पूरे मामले में एक कर्मचारी ने बताया कि वहां मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसलिए बोर्ड से यू को हटा दिया गया था. लेकिन मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद उसे फिर से लगा दिया गया है.