शिवपुरी। उपचुनाव में जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, वैसे ही चुनाव प्रचार का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस हो या बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता है. बुधवार को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बेटे अक्षय राजे भंसाली के साथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां उन्होंने कई गांव में नुक्कड़ सभाएं कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे.
50 साल सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने गरीबों के बारे में नहीं सोचा: यशोधरा राजे सिंधिया - पोहरी विधानसभा यशोधरा नुक्कड़ सभा
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बेटे अक्षय राजे भंसाली के साथ पोहरी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां उन्होंने कई गांव में नुक्कड़ सभाएं कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे.
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि 50 साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने कभी भी गरीबों के बारे में नहीं सोचा. गरीब के दर्द को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा. हर गरीब को जो कच्चे मकान में रहता है, उसके लिए प्रधानमंत्री आवास के जरिए पक्के घर बनवाने का काम किया.
मंत्री ने कहा कि महिलाओं को उज्जवला योजना के जरिए मुफ्त रसोई गैस,किसानों को किसान सम्मान निधि और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बीजेपी की सरकार ने दी. सीएम शिवराज ने सभी वर्गों का ख्याल रखा. लाडली लक्ष्मी से लेकर वृद्धावस्था पेंशन तीर्थ दर्शन जैसी योजनाएं चलाई. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जाति बिरादरी से ऊपर उठकर इस चुनाव में विकास के लिए सभी आगामी 3 नवंबर को बीजेपी को वोट करें.