मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माधव महाराज की जयंती आज, यशोधरा राजे सिंधिया ने दी पुष्पांजलि - Yashodhara Raje Scindia

शिवपुरी में माधव महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौके पर पहुंची और पुष्पांजलि अर्पित की.

Yashodhara Raje Scindia
यशोधरा राजे सिंधिया

By

Published : Nov 19, 2020, 4:14 PM IST

शिवपुरी।150 साल पहले शिवपुरी जिले को बसाने वाले माधव महाराज का जन्मदिवस हर साल कार्तिक शुल्क पक्ष कि पंचमी को मनाया जाता है. 19 नवंबर गुरुवार को माधव महाराज की जयंती के अवसर पर शिवपुरी में कायक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामलि हुईं और पुष्पांजलि समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

यशोधरा राजे सिंधिया ने दी पुष्पांजलि

शहर के माधव चौक पर हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने माधव महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ये कार्यक्रम माधव महाराज समारोह समिति शिवपुरी ने आयोजित किया. समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल और संयोजक गोविंद गर्ग ने शिवपुरी के सभी नागरिकों को कोविड-19 का पालन करते हुए मानव चौक पर उपस्थित होकर माधव महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-सुरेश धाकड़ ने आदिवासी बहनों से लगवाया तिलक, उपहार के साथ दिया रक्षा का वचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details