मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए आप पार्टी ने किया कार्यशाला का आयोजन, बांटे पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर - Shivpuri News

शिवपुरी में आम आदमी पार्टी ने कोरोना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट बांटे गए

Shivpuri News
Shivpuri News

By

Published : Sep 7, 2020, 7:40 PM IST

शिवपुरी।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा कोविड-19 के विस्फोटक हालातों में इस समय तेज कम्युनिटी ट्रांसमिशन के समय कोरोना वारियर टीम और ऑक्सी मित्र अभियान को लगातार सक्रियता से बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने शिवपुरी में में पार्टी कार्यालय पर ऑक्सी मित्र बनाए जाने को लेकर पार्टी के जिला संयोजक पीयूष शर्मा के निर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

पीयूष शर्मा ने कहा कि आज का समय कोरोना को लेकर बचाव और जागरूकता का समय है और इन हालातों में आप पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर पीपीई किट पहनाकर ऑक्सीमित्र बनाए जा रहे हैं, ताकि पार्टी के शिविरों के माध्यम से आमजन को भी इस अभियान में जोड़ा जाए. इन शिविरों के माध्यम से हो जिसमें तत्काल कोरोना जैसे लक्ष्ण नजर आने वाले मरीज की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाए और सबंधित मरीज को समय रहते उपचार मिल सके.

कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को आप कार्यकर्ताओं को पीपीई किट पहनाकर उसका किस प्रकार से उपयोग किया जाए इसके बारे में डेमो करके दिखाया और ऑक्सीमित्र बनाए. गए इस दौरान आप पार्टी के कार्यालय में विधानसभा शिवपुरी व पोहरी इकाइयों के लिए ऑकसीमित्र व कोरोना वारियर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रखा गया, जिसमें यह जानकारी आप पार्टी के जिला संयोजक पीयूष शर्मा ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details