ईटीवी भारत डेस्क। एक महिला का दावा है कि उसके गर्भ में एक, दो नहीं बल्कि 13 बच्चे हैं, और वो जल्द ही इन्हें जन्म देगी. महिला पहले से ही 6 बच्चों की मां है. ये रिपोर्ट चौंकाने वाली जरुर है, लेकिन सच है. इस खबर को सुनकर महिला के परिजन और पति सदमे का शिकार हो गए. मेक्सिको में फायर फाइटर का काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो की पत्नी मारित्जा हर्नांडेज़ मेंडेज को आश्चर्यजनक रुप से 13 बच्चों के एक साथ गर्भ में पलने की जानकारी डॉक्टर्स से मिली. जैसे ही ये बात उन्हे पता चली कपल सदमे में आ गया. उन्होने तत्काल आपातकालीन कॉल के जरिए स्थानीय नेताओं और लोगों से मदद की अपील की. ऐसे में एक पार्षद गेरार्डो ग्युरेरो लोगों से इस परिवार की मदद के लिए आगे आने की अपील कर रहे हैं. क्योंकि इतने बच्चों को जन्म देने से लेकर पालने का खर्च बहुत ज्यादा है और कपल उन्हे पालने में सक्षम नहीं है.
क्यों परेशान है बच्चों के परिजन: पूर्वी मेक्सिको के इक्टापालुका शहर में फायरमैन का काम करने वाले एंटोनियो सोरियानो पहले से ही 6 बच्चों का पिता है. इनमें से 2 बच्चे जुड़वा पैदा हुए थे, फिर तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए. एंटोनियों की सिर्फ पहली संतान ही अकेले पैदा हुई थी. अब 13 बच्चे एक साथ पैदा होने जा रहे हैं ऐसे में चिंता यह है कि यह कपल 19 बच्चों को कैसे पालेगा. एंटोनियो की पत्नी मारित्जा काफी चिंतित हैं, क्योंकि 13 बच्चों को एक साथ जन्म देने की प्रक्रिया काफी रिस्की है. डॉक्टर्स भी कह रहे हैं कि डिलिवरी के दौरान महिला को जान का खतरा भी हो सकता है, हालांकि वे आश्वासन दे रहे हैं कि वे सुरक्षित डिलिवरी कराने की कोशिश करेंगे.