शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के ढला गांव से एक महिला दो दिन से लापता थी, जिसका शव उसके ही मायके में एक कुएं में मिला है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के ढला निवासी पूजा योगी की दो साल पहले पूर्व पिछोर निवासी रोहित योगी के साथ शादी हुई थी. लेकिन आए दिन पूजा को योगी के ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे, इतना ही नहीं उसका पति रोहित भी शराब के नशे में मारपीट करता था. जिसके चलते पूजा तीन माह पहले अपने मायके आ गई थी.
दो दिनों से लापता महिला की मिली लाश, ससुरालियों पर हत्या का शक - शिवपुरी महिला दो दिन से लापता
शिवपुरी के ढला गांव में दो दिन से लापता महिला का संदिग्ध शव मिला है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
![दो दिनों से लापता महिला की मिली लाश, ससुरालियों पर हत्या का शक Concept image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7217858-thumbnail-3x2-shiv-2.jpg)
कॉसेप्ट इमेज
दो दिन से लापता महिला की लाश मिली
दो दिन पहले सुबह 7 बजे महिला के पति रोहित का फोन आया कि तुम पिछोर आ जाओ, तुमसे कुछ बात करनी है. उसी दिन 8 बजे से पूजा घर से कहीं चली गई, जब देर रात वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, जिसके दूसरे दिन परिजनों ने पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं गांव के ही एक कुएं में महिला का शव मिला है, फिलाहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : May 16, 2020, 3:39 PM IST