मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में महिला ने किया सुसाइड, परिजन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - married woman died by suicide in shivpuri

शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में महिला ने सुसाइड कर लिया है. साल 2015 में शादी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. उसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

married woman died by suicide in shivpuri
शिवपुरी में नवविवाहित महिला ने की सुसाइड

By

Published : Apr 30, 2023, 5:28 PM IST

परिजन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

शिवपुरी।जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में महिला ने सुसाइड कर लिया है. आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जांच पड़ताल की. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोर्समार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लड़की के पिता ने पति सहित ससुरालवाले पर आरोप लगाया कि मेरी बेटी की हत्या की है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित:परिजन ने बताया कि पुष्पा पत्नी नरेंद्र धाकड़ से वर्ष 2015 में शादी हुई थी. बेटी खुश रह रही थी. मेरी हैसियत के अनुसार मैंने अपनी बेटी की शादी में लड़के वालों को एक कार सहित 15 लाख रुपए का दहेज दिया था. मेरी बेटी के शादी के बाद एक बच्चा भी पैदा हुआ जो अब 5 साल का है. शादी के कुछ साल बाद मेरा दामाद मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था.

क्राइम की कुछ खबरें यहां पढ़ें

जांच में जुटी पुलिस: वहीं पति नरेंद्र का कहना है कि "पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी. यह बात मेरे ससुराल वालों ने मुझसे छुपा कर रखी. दिल्ली के नोएडा में एक कंपनी में जॉब करता था. कोरोना लॉकडाउन लगने के चलते मैं अपना पूरा काम अपने घर पोहरी से कर रहा था. 1 दिन पहले पुष्पा मेरे माता-पिता के साथ एक शादी समारोह में गई थी. रात में देरी आने के चलते मेरे माता-पिता घर में सोए हुए थे. इसी दौरान पत्नी ने सुसाइड कर लिया है. पुष्पा हमेशा अपनी सांस से मरने की बात बोलती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोहरी के टीआई बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि "ससुर ने पुलिस को सूचना दी थी कि बहू ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में जुट गई है. जो तथ्य सामने आएगे उसके बाद ही कोई कार्रवाई कर सकेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details