मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसी बीवी से भगवान बचाए! पहले दी नींद की गोली, बांधे पैर, करंट लगाकर उतार दिया मौत के घाट - shivpuri crime

प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को रोप्आच ने जीवन कारावास की सजा सुनाई है. पिता इस घटना का चश्मदीद गवाह था.

wife gets life imprisonment
ऐसी बीवी से भगवान बचाए!

By

Published : Oct 27, 2021, 9:56 PM IST

शिवपुरी।जिला अपर सत्र न्यायाधीश ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारने वाली पत्नी सहित उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला 2019 का है.

करंट लगाकर पति की हत्या

इंदार निवासी पहलवान यादव ने 17 जून 2019 को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रात को उसका बेटा अजेंद्र और बहू कमलेश कमरे में सो रहे थे. रात करीब 2 बजे अचानक बेटे के कमरे से आवाज आईं. मैंने कमरे में जाकर देखा तो बहू कमलेश और पड़ोस के युवक ध्रुवराज यादव करंट के तार से बेटे अजेन्द्र को मार रहे थे . मुझे देखकर ध्रुवराज मौके से भाग गया. अजेन्द्र को जमीन से उठाया तो वह मर चुका था. पुलिस ने इस मामले में पहलवान की शिकायत पर बहू कमलेश और उसके प्रेमी ध्रुवराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया. न्यायाधीश ने मामले में आए समस्त तथ्यों और साक्ष्यों पर विचार करने के बाद दोनों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास के साथ एक-एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई.

पहले दी नींद की गोली, बांधे पैर, लगाया करंट

मृतक की पत्नी कमलेश और उसके प्रेमी ध्रुवराज ने अजेंद्र को मारने से पहले हत्या का पूरा षड़यंत्र रचा. पहले कमलेश ने पति को नींद की गोलियां दे दीं. जिससे वह बेहोशी की हालत में आ गया. इसके बाद दोनों ने अजेंद्र के पैर बांध दिए ताकि वह उन्हें हिला न सके. बाद में उसे करंट के तार से करंट लगाया गया ताकि उसकी मौत को दुर्घटना साबित किया जा सके.

मध्य प्रदेश में 'डेंगू का डंक': अब तक 10 हजार मामले आए सामने, सरकार नहीं कर रही फॉगिंग

गम में बिना गवाही दिए मर गया पिता

बेटे की मौत के बाद पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई और वह मामले का चश्मदीद गवाह भी था. परंतु बेटे की मौत ने उसे इतना गमजदा कर दिया था, कि कुछ महीने बाद ही उसकी भी मौत हो गई . वह बेटे के हत्यारों के खिलाफ कोर्ट में गवाही ही नहीं दे पाया. दोनों हत्यारों को मृतक की मां की गवाही के आधार पर सजा दी गई.प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारने वाली पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास कीसजा सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details