मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना का सच ! शिवपुरी में अधूरे बने हैं गरीबों के आशियाने

सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी महंगाई की मार पड़ रही है. इस योजना के तहत लाभार्थी को मिलनेवाली राशि से पूरा मकान बनाना संभव नहीं हो पा रहा है. कहीं पक्की छत की जगह टीन के शेड पड़े हैं, कहीं केवल पिलर ही खड़े किये जा सके हैं.

houses of poor lying incomplete in Shivpuri
शिवपुरी में अधूरे पड़े हैं गरीबों के आशियाने

By

Published : Oct 25, 2021, 10:43 AM IST

शिवपुरी।देश में तेल की कीमतें आसमान पर है. महंगाई का असर अब प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वकांक्षी योजना पर भी पड़ रहा है, क्योंकि घर बनाने के लिए उपयोगी रेत से लेकर सरिया, सीमेंट सब की कीमतों इज़ाफ़ा हो चुका हैं. जिसके चलते अब जो राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण अंचल में लाभार्थियों को दी जा रही, उतनी राशि में वो घर बनाने में असमर्थ है. लगभग सभी ग्रामीण अंचल में एक जैसा माहौल है.

शिवपुरी में अधूरे पड़े हैं गरीबों के आशियाने

यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं : कोहली

कहीं पक्की चाहरदीवारी में फूस के मकान, कहीं टीन के शेड

महंगाई के कारण शिवपुरी जनपद के ग्राम पंचायत कुअंरपुर में आवास योजना के तहत बने कई मकान अधूरे हैं. कहीं पक्के चाहरदीवारी और गेट के अंदर लोग झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं. तो कहीं छत की जगह टीन के शेड का सिर छिपाने का जरिया बना लिया गया है. ग्रामीण अंचल में PMAY के तहत एख लाख 20 हजार की राशि मिल रही है. लेकिन इतनी राशि में पूरा मकान बनाना मुश्किल हो रहा है.

ये दिवाली कुल्हड़ वाली! मिठाइयों में मिट्टी का सौंधा स्वाद, आप भी लीजिए मजा

सीएम ने रेत फ्री देने की कही थी बात

बढ़ती कीमतों और इससे हो रही परेशानियों से सरकार भी वाकिफ है. इसी वजह से हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक मंच से पीएमएवाई के लाभार्थियों को घर बनाने लिए मुफ्त रेत देने का ऐलान किया. सीएम शिवराज ने मंच से कहा था कि प्रदेश सरकार अपनी रेत नीति में संशोधन करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ मिल सके, लेकिन मुख्यमंत्री की यह घोषणा अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है. वहीं जिला पंचायत CEO एचपी वर्मा ने बताया कि ग्रामीण अंचल में आवास योजना में एक लाख बीस हजार रुपए मिलते हैं और इतने में आवास बन जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details