मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौकीदारों को बंधक बनाकर वेयरहाउस से लूटा गेंहू-चना, पुलिस मामले की जांच में जुटी - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

पूर्व नपं अध्यक्ष के वेयरहाउस में लूट का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले चौकिदारों को बंधक बनाया फिर लाखों रुपए के चने और गेंहू लेकर फरार हो गए. (Robbery in Warehouse by Holding Watchman Hostage) पुलिस ने चौकिदारों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Robbery in warehouse by holding watchman hostage
चौकीदार को बंधक बनाकर वेयरहाउस में लूट

By

Published : Dec 17, 2021, 4:35 PM IST

शिवपुरी।कोलारस कस्बे में फोरलेन बायपास पर स्थित पूर्व नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के कैलादेवी वेयरहाउस पर गुरुवार की रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. (Robbery in Warehouse by Holding Watchman Hostage) वेयरहाउस में चौकीदार सोनू प्रजापति और नवल सिंह यादव मौजूद थे, जिन्हें बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों रुपए का चना और गेंहू लूट लिया. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए वेयरहाउस के छह ताले तोड़े. लुटेरे करीब पांच घंटे तक वेयरहाउस में रहे और ट्रक में माल लोड करके ले गए.

वेयरहाउस को चारो ओर से घेरा

चौकीदार नवल सिंह यादव के अनुसार, रात 11:30 बजे सहयोगी सोनू प्रजापति को वेयरहाउस का चक्कर लगाने गया था. कुछ देर में सोनू के चीखने की आवाज आई. सोनू को पांच बदमाशों ने दबोच लिया था. आवाज सुनकर जब वह सोनू की तरफ भागा, तो उसे भी बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. फिर बदमाशों ने उनको बंधक बना लिया. दो बदमाश बंदूक लेकर उनके पास बैठे रहे, जबकि अन्य बदमाश एक गाड़ी लेकर आए और ताले तोड़ कर चना और गेंहू लूट कर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने वेयरहाउस चारों ओर से घेर लिया था.

पंचतत्व में विलीन 'शौर्यवीर' ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बैरागढ़ विश्राम घाट पर भाई ने दी मुखाग्रि

पानी पिलाया, गर्म कपड़े भी ओढ़ाए

चौकीदारों ने बताया कि जब नवल सिंह को प्यास लगने लगी, तो बदमाशों ने ऑफिस में से पानी लाकर उन्हें पानी पिलाया. जब सर्दी लगने लगी तो उन्हें गर्म कपड़े और बिस्तर भी उपलब्ध कराए.

चौकिदारों ने दांत से खोली रस्सी

चौकीदारों का कहना है कि बदमाश रात भर वहां रहे. उन्होंने पहले गाड़ी भारी और करीब तीन बजे गाड़ी निकाल दी. इसके करीब एक घंटे बाद दो बदमाश उनके पास से गए. बदमाशों ने उनके हाथ पीछे बांध रखे थे. उनके जाने के बाद वह घिसटते हुए दूर तक आए और इसके बाद दांतों से रस्सी खोल खुद को मुक्त किया. चौकीदारों ने इसके बाद फोन पर घटना की जानकारी वेयरहाउस के मैनेजर उमेश शर्मा को दी.

Video में देखिए 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू, सेना ने कैसे बचाया नन्ही दिव्यांशी को photos में देखिए

चने के 57 कट्टे चोरी

वेयरहाउस के मैनेजर उमेश शर्मा ने कहा कि हमने अभी गिनती की है, 57 कट्टे चने के गए हैं, गेंहू का अभी आंकलन किया जा रहा है. वहीं कोलारस टीआई आलोक भदौरिया का कहना है कि, कैलादेवी वेयरहाउस से चने के कट्टे बदमाश ले गए हैं. मामले में कार्रवाई की जा रही है, हम जल्द ही बदमाशों का पता कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details