शिवपुरी।कोलारस कस्बे में फोरलेन बायपास पर स्थित पूर्व नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के कैलादेवी वेयरहाउस पर गुरुवार की रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. (Robbery in Warehouse by Holding Watchman Hostage) वेयरहाउस में चौकीदार सोनू प्रजापति और नवल सिंह यादव मौजूद थे, जिन्हें बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों रुपए का चना और गेंहू लूट लिया. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए वेयरहाउस के छह ताले तोड़े. लुटेरे करीब पांच घंटे तक वेयरहाउस में रहे और ट्रक में माल लोड करके ले गए.
वेयरहाउस को चारो ओर से घेरा
चौकीदार नवल सिंह यादव के अनुसार, रात 11:30 बजे सहयोगी सोनू प्रजापति को वेयरहाउस का चक्कर लगाने गया था. कुछ देर में सोनू के चीखने की आवाज आई. सोनू को पांच बदमाशों ने दबोच लिया था. आवाज सुनकर जब वह सोनू की तरफ भागा, तो उसे भी बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. फिर बदमाशों ने उनको बंधक बना लिया. दो बदमाश बंदूक लेकर उनके पास बैठे रहे, जबकि अन्य बदमाश एक गाड़ी लेकर आए और ताले तोड़ कर चना और गेंहू लूट कर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने वेयरहाउस चारों ओर से घेर लिया था.
पंचतत्व में विलीन 'शौर्यवीर' ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बैरागढ़ विश्राम घाट पर भाई ने दी मुखाग्रि
पानी पिलाया, गर्म कपड़े भी ओढ़ाए