मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Wedding Dance Viral Video: दूल्हा कर रहा था स्टेज पर मस्ती, जवाब में दुल्हन ने आकर किया ऐसा धमाल डांस की लोग हक्के-बक्के रह गए - अंग्रेजी के वेडिंग सांग पर कपल की मस्ती

आजकल कोई भी शादी दूल्हा दुल्हन के डांस के बिना अधूरा सा लगता है. कभी दुल्हन 'मैनू काला चश्मा जचदां' की धुन पर स्टेज पर एंट्री लेती है, तो कभी अंग्रेजी के वेडिंग डांस पर कपल खूब मस्ती करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के जवाब में जब दुल्हन डांस स्टेप्स दिखाती तो लोग हैरान रह गए. (wedding dance viral video) (couple dancing on stage) (bride groom dance on stage video)

bride groom dance on stage video
दूल्हा दुल्हन का डांस

By

Published : Jun 10, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 2:02 PM IST

Wedding Dance Viral Video: अपनी शादी में स्टेज पर दूल्हा अकेले ही धमाल मचा रहा था. वर पक्ष के लोगों की मस्ती को देख लड़की पक्ष के लोगों ने भी दुल्हन को कहा कि वो भी जवाब दे. फिर क्या था शादी के मंडप के पास बने स्टेज पर जो धमाचौकड़ी हुई की देखते ही बना. दुल्हन ने तो ऐसा डांस किया कि दुल्हे राजा बस देखते ही रह गए. दुल्हा दुल्हन की ये जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई और उनके डुएट डांस के तो लोग दिवाने हो गए. आप भी देखें वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आप भी देखें शादी में दूल्हा-दुल्हन के धमाल डांस का वीडियो.

(couple dancing on stage) (bride groom dance on stage video)

Last Updated : Jun 10, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details