Wedding Dance Viral Video: अपनी शादी में स्टेज पर दूल्हा अकेले ही धमाल मचा रहा था. वर पक्ष के लोगों की मस्ती को देख लड़की पक्ष के लोगों ने भी दुल्हन को कहा कि वो भी जवाब दे. फिर क्या था शादी के मंडप के पास बने स्टेज पर जो धमाचौकड़ी हुई की देखते ही बना. दुल्हन ने तो ऐसा डांस किया कि दुल्हे राजा बस देखते ही रह गए. दुल्हा दुल्हन की ये जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई और उनके डुएट डांस के तो लोग दिवाने हो गए. आप भी देखें वीडियो जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आप भी देखें शादी में दूल्हा-दुल्हन के धमाल डांस का वीडियो.
- Koo App Viral Video: दुलहा दुल्हन ने ने लगाए दलेर होक दलारे मेहँदी के गाने पर धमाकेदार ठुमके, दुल्हन ने भी दिखाए अपने जलवे - Pawan Tripathi (@pawantripathiofficial) 9 June 2022' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='