मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कोरोना से बाद में मरेंगे, पहले प्यास ही मार डालेगी' - SHIVPURI SDM

शिवपुरी के दिनारा गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है. लोगों को पानी लेने के लिए काफी किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि, पिछले 15 दिन से पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

WATER CRISIS IN SHIVPURI'S DINARA VILLAGE
शिवपुरी के दिनारा गांव में पानी की समस्या, 15 दिन से पानी नहीं

By

Published : Apr 25, 2021, 1:03 PM IST

शिवपुरी।कोरोना से बाद में मरेंगे, पहले तो प्यास ही मार डालेगी. यह कहना है शिवपुरी के दिनारा गांव के लोगों का. पिछले 15 दिन से गांव के लोग पानी को तरह रहे हैं. लोगों ने बताया कि, उनके ग्राम पंचायत में नल-जल योजना पूरी तरह से चरमरा गई है. योजना कागजों पर तो है, लेकिन धरातल में इसकी सच्चाई कुछ और ही है. गांव के रहवासियों ने कलेक्टर और SDM से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.

शिवपुरी के दिनारा गांव में पानी की समस्या, 15 दिन से पानी नहीं

15 दिन से बनी हुई है पानी की समस्या

दिनारा पंचायत के लोगों का कहना है कि, 15 दिन पहले एक वॉल्व खराब हो गया था, जो कि पिछले 15 दिनों से ही पंचायत सचिव के घर पर रखा हुआ है. लेकिन अभी तक सुधरवाया नहीं जा सका. लोगों ने बताया कि, वेल्डिंग जैसा मामूली काम कराने में भी कई दिन लग जाते हैं. मेला ग्राउंड, कसाब मोहल्ला समेत कई इलाके के लोग पानी को तरस रहे हैं. कई किलोमीटर का सफर कर ये पानी लेकर आते हैं.

सूखी क्वारी मांगे पानी! चंबल नदी बुझा सकती है क्वारी की प्यास

जिम्मेदारों पर सांठ-गांठ के आरोप

ग्रामीणों ने पीएचई और ग्राम पंचायत के लोगों पर समस्या की ओर ध्यान नहीं देने की भी बात कही है. इतना ही नहीं जिम्मेदारों पर सांठ-गांठ से भी आरोप लगाए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, प्रभावशाली लोगों ने मेनलाइन में कनेक्शन ले रखे हैं, जिससे उन्हें कोई पानी की समस्या नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details