शिवपुरी।कोरोना से बाद में मरेंगे, पहले तो प्यास ही मार डालेगी. यह कहना है शिवपुरी के दिनारा गांव के लोगों का. पिछले 15 दिन से गांव के लोग पानी को तरह रहे हैं. लोगों ने बताया कि, उनके ग्राम पंचायत में नल-जल योजना पूरी तरह से चरमरा गई है. योजना कागजों पर तो है, लेकिन धरातल में इसकी सच्चाई कुछ और ही है. गांव के रहवासियों ने कलेक्टर और SDM से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.
15 दिन से बनी हुई है पानी की समस्या
दिनारा पंचायत के लोगों का कहना है कि, 15 दिन पहले एक वॉल्व खराब हो गया था, जो कि पिछले 15 दिनों से ही पंचायत सचिव के घर पर रखा हुआ है. लेकिन अभी तक सुधरवाया नहीं जा सका. लोगों ने बताया कि, वेल्डिंग जैसा मामूली काम कराने में भी कई दिन लग जाते हैं. मेला ग्राउंड, कसाब मोहल्ला समेत कई इलाके के लोग पानी को तरस रहे हैं. कई किलोमीटर का सफर कर ये पानी लेकर आते हैं.