शिवपुरी।जिला अस्पताल (District Hospital) के स्टोर रूम में बारिश के दौरान भरे पानी से कई दवाइयां खराब (Medicines Spoiled) हो गईं. स्टोर रूम में भरी दवाओं के स्टॉक को प्रभारी ने चेक नहीं किया, जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई. स्टोर रूम प्रभारी की लापरवाही (Negligence of Store Room In-Charge) ने हजारों रुपए की दवाओं को पानी में मिला दिया. जब अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी रुम बनाने के लिए जब स्टोर रूम को खोला, तो दवाई की बर्बादी (Drug Waste) की बात सामने आई. इस मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि कोई दवाई खराब नहीं हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है.
बारिश के मौसम में नहीं दिया ध्यान
जिला अस्पताल के पांच मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर बने इस स्टोर रूम में ग्लूकोज की बोतलों के साथ कई दवाओं का स्टॉक रखा हुआ था. स्टॉक को समय-समय पर देखना स्टोर प्रभारी की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रभारी ने बारिश के मौसम में इस ओर ध्यान ही नहीं दिया. परिणाम स्वरूप इस स्टोर रूम में पानी भरता चला गया, जो कई दवाओं में भर गया. जिससे दवाएं पूरी तरह खराब हो गईं. दवाओं के रखरखाव में अनियमितता बरते जाने के कारण ग्लूकोज की बहुत सारी बोतलें भी फूट गईं.