मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का खुलेआम किया जा रहा उल्लंघन, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - शिवपुरी न्यूज

शिवपुरी का पिपरसमा मंडी में अव्यवस्थाओं के मामले सामने आ रहे हैं. व्यापारियों ने बताया कि मंडी में कोई व्यवस्था नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंंघन किया जा रहा है.

procurment center
पिपरसमा मंड़ी

By

Published : Jun 3, 2020, 8:40 AM IST

शिवपुरी। जिले की पिपरसमा मंडी में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है साथ ही लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. मौजूद लोग ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सेनिटाइजर की कोई व्यवस्था है. किसानों और व्यापारियों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. जब ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग की तो पाया कि मंडी में कोई जिम्मेदार व्यक्ति भी मौके पर मौजूद नहीं था.

व्यापारियों ने वहां सीधा आरोप लगाया कि उनका माल चोरी किया जा रहा है. पानी की व्यवस्था नहीं होने पर व्यापारी साफ तौर पर नाराज़गी जाहिर करते नजर आये. इतना ही नहीं वहां टैक्स की चोरी भी की जा रही है. गेट पास पर जो वाहन निकाले जा रहे है, उनमें भी धांधली की जा रही है. वहीं जिम्मेदार भी मामले में कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. मंडी सेक्रेटरी ने भी सवालों का कोई साफ जवाब नहीं दिया.

वहीं सोयाबीन और सरसों की तुलाई में भी पिपरसमा मंडी में गोलमाल किया जा रहा है. शासन-प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन पिपरसमा मंडी में उसे भी ताक पर रखकर खुलेआम अपनी मनमर्जी से मंडी को चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details