मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मवेशी चोर माफी मांगते रहे...ग्रामीण पेड़ से बांधकर पीटते रहे - ग्रामीणों ने चोर को पीटा

शिवपुरी में शनिवार रात दो चोरी मवेशी चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसे, लेकिन वे अपने मनसूबों पर कामयाब नहीं हो पाए. चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद उनक हश्र देखने लायक रहा.

villagers beaten two thieves
जब ग्रामीणों के हाथ चढ़े चोर

By

Published : Jan 24, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 9:58 PM IST

शिवपुरी। चोर जब पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं तो उनका क्या हाल होता इससे हर कोई वाकिफ है, लेकिन जब चोर ग्रामीणों के हाथ आते हैं तो उनका क्या हश्र होता है, ये शिवपुरी में देखने को मिला. जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ये दोनों चोर बकरियां चुराने आए थे. जैसे ही चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़े तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया और रात भर कैद रखा. जैसे ही सुबह हुई तो ग्रामीणों ने पहले चोरों को पेड़ से बांधा और फिर जमकर उनकी पिटाई शुरू की.

जब ग्रामीणों के हाथ चढ़े चोर

पहले भी चुरा चुके हैं मवेशी

ग्राम डामरौन में बीती रात बकरियां चोरी करने आए दो चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को एक कमरे में रात भर बांधकर रखा. सुबह गांव में ही एक पेड़ से बांधकर मारपीट की. फिर इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर कुछ ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.पकड़े गए चोरों में से एक शातिर चोर है, जो पहले भी कई मवेशी चोरी कर चुका है.

शोर से ग्रामीण हुए इकट्ठा

जानकारी के मुताबिक दोनों चोरों ने मवेशी तबेले में से खोल लिए और साथ ले जाने लगे, तभी मवेशी के मालिक की नींद खुल गई. उसने जैसे ही चोरों को देखा तो मचाकर आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. चोरों ने मवेशी छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ लिया. रात में दोनों चोरों को एक कमरे में रखा गया और फिर सुबह ग्रामीणों ने खुले में एक पेड़ से दोनों को रस्सी से बांधा और मारपीट की.

पढ़ें-लाठीचार्ज से नाराज कमलनाथ, 1000 ट्रैक्टरों के साथ सड़क पर

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए चोरों में एक शहजाद नट और दूसरा अनीस खान है. इनमें से अनीस शातिर चोर है, जो कि पहले भी मवेशी चोरी के मामले में आरोपी रह चुका है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को साथ थाने ले आई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि इस पूरे गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details