मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की जांच करने पहुंची बीएमओ की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

जिले की आदिवासी बस्ती टोड़ा में कोरोना की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य मेडिकल की टीम को आदिवासियों ने लाठी-डंडे से खदेड़ दिया.

villagers beat up bmo team
बीएमओ की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : May 21, 2021, 8:19 PM IST

शिवपुरी। बैराड़ तहसील की आदिवासी बस्ती टोड़ा में कोरोना की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य मेडिकल की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. आदिवासियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध करते हुए कहा कि हम कोरोना की जांच नहीं कराएंगे. आप लोग यहां से चले जाओ. इस दौरान बीएमओ ने ग्रामीणों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन ग्रामीण और उग्र हो गए.

बीएमओ की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुरक्षित निकाला
पोहरी बीएमओ डॉ. शशांक चौहान ने हमले की सूचना बैराड़ थाना पुलिस को दी, जिसके बाद बैराड़ पुलिस थाने के एएसआई दशरथ सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला.

लापरवाही की हद: आग से झुलसी महिला का बेड कोरोना मरीजों के बीच लगाया

एसडीएम और एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर कराई ग्रामीणों की कोरोना जांच
बैराड़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, बैराड़ तहसीलदार विजय शर्मा और गोवर्धन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को समझाया. पहले तो आदिवासी जांच कराने से कतरा रहे थे, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने समक्ष खड़े होकर ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई. नहरगढ़ा आदिवासी बस्ती में केवल तीन लोग जांच कराने के लिए आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details