मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SHIVPURI : PM आवास योजना में सचिव पर 20 हजार मांगने का आरोप, पहाड़पुर पंचायत का मामला - SHIVPURI NEWS

शिवपुरी के पहाड़पुर गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत के सचिव पर पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. लोगों ने आरोप लगाकर कलेक्टर से सचिव की शिकायत की है.

Paharpur Panchayat Secretary accused of demanding 20 thousand
पहाड़पुर पंचायत सचिव पर 20 हजार मांगने का आरोप

By

Published : Jun 19, 2021, 7:49 PM IST

शिवपुरी। जिले के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के लोगों ने सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PM आवास योजना) में नाम जुड़वाने के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लेकर गांव के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायती आवेदन देकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की भी मांग की है.

पहाड़पुर पंचायत सचिव पर 20 हजार मांगने का आरोप

पीएम आवास में धोखाधड़ी करने वाले 4 गए जेल, बैगाओं को मकान बनाने के नाम पर दिया था झांसा

पीएम आवास से लोगों को रखा वंचित

गांव के लोगों ने बताया कि सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 20 हजार रुपये मांगे और रुपये देने से मना कर दिया तो सचिव ने उनका नाम पीएम आवास की सूची से हटा दिया. वहीं गांव के लोगों का यह भी कहना था कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से सचिव की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते वे कलेक्टर के पास शिकायत लेकर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details