शिवपुरी। जिले के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के लोगों ने सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PM आवास योजना) में नाम जुड़वाने के लिए 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत लेकर गांव के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायती आवेदन देकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की भी मांग की है.
पीएम आवास में धोखाधड़ी करने वाले 4 गए जेल, बैगाओं को मकान बनाने के नाम पर दिया था झांसा