शिवपुरी। सड़कों पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. सड़कों पर वाहन कभी चालक की खुद की गलती से तो कभी सामने या दूसरे की गलती से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग जान से हाथ धो बैठते हैं. कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी अंतर्गत मजदूरों से भर कर जा रहा लोडिंग वाहन ग्राम पनवारी के पास टोल टैक्स बचाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो गया.
टोल प्लाजा से बचकर निकलने पर हुई दुर्घटना
जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी अंतर्गत मजदूरों से भर कर जा रहा लोडिंग वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. ड्राइवर की लापरवाही के कारण ग्राम पनवारी के पास टोल टैक्स को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए जिनमे 3 बच्चे भी शामिल हैं.
देहरदा तिराहा से काम खत्म करके अपने घर को लौट रहे थे मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार देहरदा तिराहा पर मजदूर मजदूरी करने आये हुये थे. शुक्रवार को मजदूरी का काम पूरा होने पर वो अपने घर शिवपुरी जाने के लिए तैयार हुए. उन्होंने लुकवासा से 15 सौ रुपए में एक गाड़ी किराए पर की थी. शिवपुरी जाते समय लोडिंग वाहन चालक पूरण खेड़ी टोल टैक्स बचाने के चक्कर में हाईवे से ना जाते हुए पास के कच्चे रास्ते पनवारी गांव से निकल रहा था. तभी लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 बच्चों सहित 7 मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है.