मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में चुनावी सरगर्मियां तेज, वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ने किया शिवपुरी का दौरा - शिवपुरी विधानसभा उपचुनाव 2020

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के चलते चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शिवपुरी के पोहरी और करैरा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां का दौरा किया है.

shivpuri
वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ने किया शिवपुरी का दौरा

By

Published : Sep 6, 2020, 9:50 AM IST

शिवपुरी। उपचुनाव की आहट से मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं. वहीं बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है और दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

अपने शिवपुरी दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने 27 की 27 सीटों पर बीजेपी जीत रही है, इसका दावा किया.

शिवपुरी के पोहरी और करैरा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर उन्होंने ये भी कहा कि जिस जगह उपचुनाव होने हैं, उन जगहों पर बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से और लोगों से बातचीत कर रही है और उन्होंने दावा किया कि 27 सीटों पर पूर्णता बीजेपी जीत हासिल करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिवपुरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. शिवपुरी जिले में भी करैरा और पोहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. लिहाजा, बीजेपी का दावा बड़ी जीत का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details