मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन

शिवपुरी में ‘पोषण सरकार’ का शुभारंभ किया गया, जिसमें सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सुना. कार्यक्रम में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिरकत की और जिलास्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन किया.

Nutrition government program
पोषण सरकार कार्यक्रम का शुभारंभ

By

Published : Sep 18, 2020, 4:40 AM IST

शिवपुरी। गरीब कल्याण सप्ताह और पोषण माह के अंतर्गत ‘पोषण सरकार’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया, जिसका लाइव प्रसारण सभी जिले और विकासखंड स्तर पर किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सीएम के संबोधन को सुना.

खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया. इस मौके पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलास्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन किया.

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्या को दूर करने के लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर काम किया जाए, जिसमें सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें. इस दौरान मंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एनीमिया और कुपोषण मुक्त जिला बनाने की दिशा में सभा कक्ष में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और हितग्राहियों को पोषण संकल्प दिलाया. वहीं इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, ताकि कुपोषण को जड़ से मिटाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details