मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा में फंसे 3000 छात्रों को निकालने पहुंची यूपी परिवहन की 102 बसें

शिवपुरी से सटे राजस्थान बॉर्डर की सीमा पर आज उत्तर प्रदेश परिवहन की 102 बसों का बेड़ा राजस्थान के कोटा पहुंचा. जहां फंसे करीब 3000 छात्रों को ये बसें उनके घर पहुंचाएगी.

uttar-pradesh-government-sent-102-buses-to-evacuate-children-of-its-state-from-kota
उत्तरप्रदेश सरकार ने बच्चो को लाने भेजी बस

By

Published : Apr 17, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:54 PM IST

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश सरकार कोरोना संकट के बीच दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और अपने लोगों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को शिवपुरी में तेंदुआ थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर की सीमा पर उत्तर प्रदेश ने अपने राज्य के बच्चों को निकालने के लिए 102 बसें भेजी है.

बच्चों को लाने कोटा पहुंची बस

शिवपुरी से सटे राजस्थान बॉर्डर की सीमा पर आज उत्तर प्रदेश परिवहन की 102 बसों का बेड़ा राजस्थान के कोटा पहुंचा. ये बसें कोटा में फंसे 3000 बच्चों को उनके घर पहुंचाएंगी, ये सभी छात्र राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.

कोटा में उत्तर प्रदेश के लगभग 3000 छात्र फंसे हैं, उन्हीं को निकालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज की लगभग 102 बसें भेजी है, जो करीब 3000 छात्रों को लेकर आएगी. तभी वहां बस भेजने का निर्णय लिया. वरिष्ठ अधिकारी के साथ बसें शिवपुरी जिले के राजस्थान बॉर्डर को क्रॉस किया. बॉर्डर को क्रॉस कराने के लिए कोलारस एसडीएम एसडीओपी और तेंदुआ थाना प्रभारी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 17, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details