शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में ओबीसी वर्ग के लोगों ने 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंच के सामने ही सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि, उन्हें प्रदेश में 27 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाए.
27 फीसदी OBC आरक्षण का मामला, CM शिवराज और सिंधिया के सामने हंगामा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य की आमसभा में ओबीसी वर्ग के लोगों ने 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ओबीसी वर्ग के लोगों ने मंच के सामने ही सरकार विरोधी नारे लगाए गए.
इतना ही नहीं, जब मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया बोलने के लिए आए, तभी एकाएक ओबीसी वर्ग से जुड़े लोग मंच के सामने नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के बीच मंच से ज्योतिरादित्य ने पहले इन लोगों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि, आपसे सीएम शिवराज सिंह बात करेंगे, लेकिन हंगामा करने वाले शांत नहीं हुए.
कहा जा रहा है कि, जब तक सिंधिया बोलते रहें ये लोग हंगामा करते रहें. वहीं सीएम शिवराज की सभा में इस तरह के हंगामा होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस हंगामे के बीच अब भोपाल से भी वरिष्ठ अफसरों ने पूरी रिपोर्ट तलब की है. लिहाजा सबसे बड़ा सवाल ये है कि, मंच के सामने हंगामा करने वाले लोग वहां तक कैसे पहुंच गए.